कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बिहार दौरे को लेकर कार्यक्रम में हुआ बदलाव

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के 20 अप्रैल को प्रस्तावित बिहार दौरे में बदलाव हुआ है. अब वे पटना नहीं आएंगे, बल्कि केवल बक्सर के कार्यक्रम में ही भाग लेंगे. यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि खरगे का पटना आगमन कार्यक्रम अब रद्द कर दिया गया है. हालांकि, पटना में उनके किसी कार्यक्रम को लेकर पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक सूचना पहले जारी नहीं की गई थी.
मल्लिकार्जुन खरगे, अध्यक्ष, कांग्रेस
पूर्व में मल्लिकार्जुन खरगे के बक्सर के दलसागर मैदान में आयोजित ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ कार्यक्रम में शामिल होने और पटना के बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा कार्यक्रम में भाग लेने की बात कही जा रही थी. अब ताज़ा जानकारी के अनुसार, खरगे केवल बक्सर के कार्यक्रम में भाग लेंगे और पटना के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने शुक्रवार को बक्सर के दलसागर खेल मैदान और चुरामनपुर में बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मल्लिकार्जुन खरगे के आगमन को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है.

राजेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा वंचित, शोषित और कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है. बिहार में पार्टी को फिर से मज़बूत बनाने के लिए ज़मीनी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. शाहाबाद से लेकर पटना तक कांग्रेस संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय के मुद्दों को लेकर सक्रिय भूमिका निभा रही है.

उन्होंने आगे कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे का बिहार दौरा खासतौर पर दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज को एक सशक्त संदेश देने के लिए हो रहा है. बक्सर के कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के अधिकारों की लड़ाई को और तेज करेंगे. कांग्रेस का उद्देश्य है कि हर वर्ग की आवाज़ संविधान के दायरे में सुनी जाए और उन्हें बराबरी का हक़ मिले.


हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HWB News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट एचडब्ल्यूबी न्यूज़ पर पढ़ें शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों से जुड़ी देश- विदेश की ख़बरें।

For more related stories, follow HWB News.


Post a Comment

0 Comments
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !