झारखंड के साहेबगंज जिले में मंगलवार तड़के एनटीपीसी द्वारा संचालित दो मालगाड़ियों के बीच हुई भीषण टक्कर में दो लोको पायलट की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. यह हादसा बरहेट थाना क्षेत्र के भोगनाडीह के पास सुबह करीब 3:30 बजे हुआ, जब फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेनों के चालक, बोकारो निवासी अंबुज महतो और बंगाल के बीएस मॉल की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा CISF के चार जवान घायल हो गए, जिनका इलाज बरहेट सदर अस्पताल में जारी है. हादसे के बाद मालगाड़ियों की बोगियों में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं.
पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने बताया कि यह ट्रैक और ट्रेनें एनटीपीसी के स्वामित्व में हैं और भारतीय रेलवे से संबंधित नहीं हैं. यह लाइन बिहार के कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन को पश्चिम बंगाल के फरक्का पावर प्लांट से जोड़ती है और मुख्य रूप से कोयला परिवहन के लिए उपयोग की जाती है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी भयानक थी कि एक इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई बोगियां पटरी से उतर गईं. राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है.