IPL 2025: लखनऊ ने मुंबई को 12 रनों से हराया

आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियन्स को 12 रनों से हरा दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच यह मुकाबला 4 अप्रैल, 2025 को लखनऊ में खेला गया.
Credit: x.com/IPL
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शानदार पारी खेली. लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए. जवाब में 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकीं.

लखनऊ के लिए मिचेल मार्श और ऐडन मार्करम, दोनों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. मिचेल मार्श ने 31 गेंदों में 60 रन बनाए, जबकि ऐडन मार्करम ने 38 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. वहीं शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान और दिग्वेश राठी ने 1-1 विकेट लेकर टीम को शानदार जीत दिलाई. दिग्वेश राठी ने 4 ओवर में सबसे कम 21 रन देकर 1 विकेट झटके और प्लेयरऑफ द मैच अपने नाम कर लिया.

मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके, जो आईपीएल के इतिहास में किसी कप्तान के द्वारा किए गए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं. वहीं ट्रेंट बॉल्ट, अश्वनी कुमार और विग्नेश पुथुर ने 1-1 विकेट झटके.



हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HWB News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट एचडब्ल्यूबी न्यूज़ पर पढ़ें शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों से जुड़ी देश- विदेश की ख़बरें।

For more related stories, follow HWB News.


Post a Comment

0 Comments
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !