 |
बाढ़ में बह रही गाड़ियां | फोटो |
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कई इलाकों में बादल फट गया. इससे धर्मशाला के खनियारा में मनूनी खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ने से बाढ़ आ गई. जिसमें इंदिरा प्रियदर्शनी जल विद्युत परियोजना के कई मजदूर बह गए. इसके साथ ही कई गाड़ियां भी बह गई. इसमें कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और सात लोग लापता हो गए. वहीं एक मजदूर को बचाया गया.
कांगड़ा जिलाधीश हेमराज बैरवा के मुताबिक, अचानक पानी का बहाव बढ़ने से कई मजदूर बह गए. इसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई और 6 लापता हैं, जबकि एक मजदूर जंगल की तरफ भागा. वहीं एक मजदूर को बचाया गया. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर लापता लोगों की तलाश में जुटी है.