कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर इलाके में रविवार रात एक भयावह हादसा हो गया. रात करीब 9:30 बजे दानिश नामक जूता कारोबारी की छह मंजिला इमारत के भूतल पर बने कारखाने में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में लपटें इतनी तेज हो गईं कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रातभर आग बुझाने का प्रयास करती रहीं.
 |
आग बुझा रहे दमकल विभाग की टीम |
रात करीब तीन बजे दमकलकर्मियों ने इमारत से दानिश, उनकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियों के जले हुए शव निकाले. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. इमारत में नीचे कारखाना, ऊपर गोदाम और बाकी मंजिलों पर परिवार का रहना था। रविवार को कारखाना बंद था, लेकिन परिवार के लोग इमारत में मौजूद थे.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के नेतृत्व में राहत-बचाव अभियान शुरू हुआ. आसपास की इमारतों को खाली कराया गया और बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई. आग के साथ चमड़े और केमिकल के जलने से जहरीला धुआं उठा, जिससे सांस लेना मुश्किल हो गया. इससे कई बुजुर्ग और बीमार लोग प्रभावित हुए.
दमकल कर्मियों ने दीवारें तोड़कर धुआं बाहर निकाला और फिर पानी की बौछार से आग को काबू में किया. सुबह तक आग बुझाई जा सकी.
मौके पर एडीएम राजेश सिंह, डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी और एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहीं. इमारत में दरारें आ गई हैं और जांच जारी है. घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है.