उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में गुरुवार शाम एक मकान में जोरदार धमाका हो गया। इस विस्फोट ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। नगर पंचायत भदरसा-भरतकुंड के महाराणा प्रताप वार्ड स्थित पगलाभारी गांव में रामकुमार गुप्त उर्फ पारसनाथ के मकान में शाम 7:30 बजे के करीब तेज धमाके की आवाज के साथ मकान ध्वस्त हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी के मुताबिक, रामकुमार गुप्त का मकान जहां वे परिवार सहित रहते थे, वहां चक्की का संचालन भी होता था। अचानक हुए धमाके से मकान की दीवारें और छतें भरभराकर गिर गईं। आसपास के ग्रामीणों ने धमाके की जोरदार आवाज सुनते ही घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि यह विस्फोट रसोई गैस सिलेंडर फटने या पटाखों के कारण हुआ हो सकता है। मौके पर गैस की तेज बदबू फैली हुई थी, और मलबे से फटा हुआ कुकर तथा सिलेंडर भी बरामद किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और अधिकारियों को सतत निगरानी व त्वरित कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए। शासन के प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर यह गैस सिलेंडर फटने का मामला लग रहा है, लेकिन विस्तृत जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही विस्फोट के सटीक कारण का पता चलेगा, लेकिन फिलहाल पूरे जिले में शोक की छाई हुई है।