महाराष्ट्र के नवी मुंबई में क्रिसमस पर विवादित पोस्ट करने पर भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
.jpg)
ये मारपीट की घटना मंगलवार की है. दरअसल, एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें क्रिसमस की शुभकामनाएं देने पर शरीर में कील ठोकने की बात लिखी गई थी. इससे कुछ लोग नाराज हो गए.
पोस्ट न हटाने पर आक्रोशित भीड़ का कुछ हिस्सा मंगलवार शाम एक दुकान में घुसकर युवक से बहस करने लगे. वहीं बहस के दौरान कुछ लोग दुकान के बाहर खड़े थे. कुछ ही देर में दुकान से एक युवक इशारे करके सभी को अंदर बुलाता है. तभी अचानक दुकान के बाहर खड़े लोग अंदर प्रवेश करके युवक पर हमला करना शुरू कर देता है. मौके पर जो भी मिला उसी से युवक पर हमला किया गया. हमलावर दुकान के अंदर तोड़फोड़ करते भी दिखाई देता है.
पीड़ित युवक बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर ली और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी.
.jpg)