दिल्ली के आली गांव में बुलडोजर कार्रवाई शुरू, करीब 300 घर सील, सड़कों पर उतरे लोग

राजधानी दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र स्थित आली गांव में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक डीडीए और यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण किया था. जिसके बाद सोमवार को डीडीए का बुलडोजर गरजा और कई मकान जमींदोज हो गए. अब यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को लेकर विभाग की टीम ने इलाके में मौजूद करीब 300 घरों को भी सील कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है.

ग्रैप-4 की वजह से टली थी कार्रवाई

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार आली गांव में 15 दिसंबर को बुलडोजर कार्रवाई प्रस्तावित थी, लेकिन दिल्ली में प्रदूषण के कारण ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू होने से उस समय कार्रवाई रोक दी गई थी. अब हालात सामान्य होने के बाद दोबारा कार्रवाई शुरू कर दी.

बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध

बुलडोजर ऐक्शन की आशंका के बीच आली गांव के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. मंगलवार को ग्रामीणों ने पोस्टर और बैनर के साथ पूरे गांव में मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वे तीन पीढ़ियों से इसी इलाके में रह रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी विभाग की ओर से कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई थी.

‘हमें बांग्लादेशी बताकर निशाना बनाया जा रहा है’ –प्रदर्शनकारी

कुछ प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन उन्हें बांग्लादेशी बताकर बुलडोजर चलाने की कोशिश कर रहा है. लोगों का कहना है कि बिना किसी ठोस जांच के इस तरह की कार्रवाई करना गलत है और इससे सामाजिक तनाव बढ़ रहा है.

प्रशासन की भूमिका पर सवाल

ग्रामीणों ने प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि जब इलाके में निर्माण हो रहा था, तब प्रशासन ने कोई रोक-टोक क्यों नहीं की. लोगों ने अपनी पूरी जीवनभर की कमाई लगाकर मकान बनाए, लेकिन अब अगर इन्हें तोड़ा जाता है तो नुकसान की भरपाई कौन करेगा?

तीन पीढ़ियों से बसे परिवार, भविष्य को लेकर चिंतित

आली गांव में कई परिवार ऐसे हैं जो दशकों से वहीं रह रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई, रोज़गार और सामाजिक जीवन इसी इलाके से जुड़ा हुआ है. ऐसे में अचानक घरों पर बुलडोजर चलने की आशंका ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है.

आली गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अब केवल प्रशासनिक मामला नहीं रह गई है, बल्कि यह एक मानवीय और सामाजिक मुद्दा बन चुका है. एक तरफ सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बात है, तो दूसरी तरफ सैकड़ों परिवारों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HWB News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट एचडब्ल्यूबी न्यूज़ पर पढ़ें शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों से जुड़ी देश- विदेश की ख़बरें।

For more related stories, follow HWB News.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ