![]() |
सना में अमेरिका का हमला, उठता धुएंं का गुब्बार | फोटो: एपी |
अमेरिका ने यमन के हूती विद्रोहियों पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. ये हमले यमन की राजधानी सना में किए गए हैं. हूती प्रवक्ता के अनुसार, इस हमले में शनिवार को कम से कम 19 लोग मारे गए. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि लाल सागर के जहाजों पर हमलों के कारण “नरक की बारिश होगी”. अमेरिका ने ये हमले हूती विद्रोहियों की धमकी के बाद शुरू की है.
दरअसल, हूती विद्रोहियों ने गाजा पट्टी की पूरी नाकाबंदी के कारण लाल सागर में इजरायल से जुड़े जहाजों पर हमले फिर से शुरू करने की धमकी दी थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है.