चेन्नई, 11 अप्रैल:
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को करारी शिकस्त देते हुए 8 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया और इस हार के साथ चेन्नई की यह लगातार पांचवीं पराजय बन गई है।
चेन्नई की पारी: 20 ओवर में सिर्फ 103 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 103 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे अधिक रन शिवम दुबे ने बनाए, जिन्होंने 31 रनों की नाबाद पारी खेली। कोलकाता की गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने CSK के बल्लेबाज़ टिक नहीं सके।
सुनील नरेन का ऑलराउंड प्रदर्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाज़ी में उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके। फिर बल्लेबाज़ी में केवल 18 गेंदों में 44 रन बनाकर जीत की नींव रखी और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब हासिल किया।
कोलकाता की आसान जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 10.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। नरेन के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज़ों ने भी तेज़ी से रन बटोरे और चेन्नई को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
बॉलिंग में रहा वर्चस्व
कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 2-2 विकेट झटके। वहीं चेन्नई के लिए अंशुल काम्बोज और नूर अहमद ने 1-1 विकेट लिया।