आज से आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है. इस मुक़ाबले में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 38 रन से हरा दिया है. पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच यह मुक़ाबला बुधवार को लाहौर में खेला गया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी पाकिस्तान की टीम ने 49 ओवर में 217 रन बनाए. जिसमें आलिया रियाज़ ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी के साथ अर्धशतकीय पारी खेली और 58 गेंद में 52 रन बनाए, जबकि सिद्रा अमीन ने भी 112 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं गेंदबाज़ डायना बेग ने 9 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट झटके, नशरा संधू ने 3 और सादिया इक़बाल ने 2 विकेट झटके.
218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 44 ओवर में ही सिमट गई. टीम ने सिर्फ़ 179 रन ही बना सकीं. इसमें गबी लेविस और एमी हंटर का योगदान अच्छा रहा. दोनों ने टीम के लिए 44-44 रन जुटाई. वहीं गेंदबाज़ जेन मैग्यूर ने 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके. साथ ही, अर्लेनी केली और कारा मुरे ने भी 2-2 विकेट झटके. लेकिन टीम को अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकीं.
ICC-WWC Qualifier: पाकिस्तान ने आयरलैंड को 38 रनों से हराया
0
4/09/2025 10:09:00 PM
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HWB News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट एचडब्ल्यूबी न्यूज़ पर पढ़ें शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों से जुड़ी देश- विदेश की ख़बरें।
For more related stories, follow HWB News.