अमेरिका ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई समेत 200 भारतीयों को डिपोर्ट किया है. इनमें 2 अन्य मोस्ट वांटेड आरोपी भी शामिल है. बाकी 197 अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिक हैं.
इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है. कई विशेष टीमें आईजीआई एयरपोर्ट और उसके आसपास में तैनात की गई है.
अनमोल बिश्नोई तिहार जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. उसपर कई राज्यों में गंभीर अपराध का केस दर्ज है.
मृतक नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को अमेरिकी अधिकारियों का ईमेल आया है. जिसमें कहा गया है कि अनमोल बिश्नोई को डिपोर्ट कर दिया गया है. इसकी जानकारी जीशान सिद्दीकी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी.
जीशान ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से अनमोल बिश्नोई पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अनमोल बिश्नोई को मुंबई लाकर पूछताछ की जाए ताकि यह पता चल सके कि इसके पीछे कौन है? किसने उनके पिता की हत्या करने का आदेश दिया?
हलांकि, अनमोल बिश्नोई के दिल्ली पहुंचने के बाद उसे हिरासत में लिया जाएगा. उसके बाद कोर्ट में पेशी होगी. फिर आगे कोर्ट के फैसले के आधार पर कार्रवाई होगी.